Har Kaam Desh Ke Naam

National Hydrographic Office
Amphibious Ops

भारतीय नौसेना जल सर्वेक्षण विभाग

भारतीय नौसेना जल सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार के मुख्य जल सर्वेक्षक के अधीन कार्य करता है। भारत में जल सर्वेक्षण एवं नौपरिवहन चार्टों के लिए नोडल एजेन्सी के रूप में यह विभाग एक सुस्थापित संगठनात्मक व्यवस्था है। इसके पास स्वदेशी स्तर पर निर्मित सात आधुनिक सर्वेक्षण पोत है, जिसमें अत्याधुनिक सर्वेक्षण उपकरणों के साथ एक कटमरान हल सर्वेक्षण पोत भी शामिल है और एक सुस्थापित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संस्थान, जिसे आई0एच0ओ0 द्वारा दक्षिण-पूर्वी एशिया के लिए हाइड्रोग्राफी में प्रशिक्षण देने के केन्द्र के रूप में मान्यता दी गयी है।

आगे पढ़ें

उत्पाद

समुद्री प्रकाशन

प्रकाशन देखें

ऑनलाईन सूची

कैटलॉग देखें