34वीं स्टीयरिंग कमेटी मीटिंग (एससीएम) युद्धपोत सामग्री प्रौद्योगिकी पर आयोजित की गई।

12 जून 2024 को एनएमआरएल में 34वीं स्टीयरिंग कमेटी मीटिंग (एससीएम) युद्धपोत सामग्री प्रौद्योगिकी पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता Vice Admiral किरण देशमुख, COM, भारतीय नौसेना ने की। इस बैठक की सह-अध्यक्षता डॉ. वाई श्रीनिवास राव, डीएस, डीजी (एनएस एंड एम) ने की। इस आयोजन के दौरान, भारतीय नौसेना के प्लेटफार्मों पर उपयोग के लिए विशिष्ट और उन्नत युद्धपोत सामग्री के विकास हेतु विभिन्न परियोजना प्रस्तावों पर चर्चा की गई। एससीएम प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है ताकि भारतीय नौसेना और डीआरडीओ के बीच तालमेल को बढ़ावा दिया जा सके, जो गोवर्नमेंट ऑफ इंडिया की आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विकास की पहल के अनुरूप है।

Related News